उदित वाणी जमशेदपुर : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु स्थित सहारबेड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार से बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान साधन गोप, सुनील महाली और कृष्णा गोप के रूप में हुई है। ये सभी कादरबेड़ा के निवासी थे और हारूडीह मेले से घर लौट रहे थे। घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर साधन गोप और सुनील महाली को टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कृष्णा गोप की मौत हो गई।
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।