उदित वाणी, जमशेदपुर: केंद्रीय रजक समाज, जमशेदपुर की मासिक बैठक रविवार को राणिकुदर धोबी घाट परिसर में अध्यक्ष अजय रजक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में समाजहित से जुड़े कई ज्वलंत विषयों पर विचार-विमर्श किया गया और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
संविधान निर्माता को नमन, महिलाओं के योगदान का सम्मान
बैठक की शुरुआत संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उत्सव की समीक्षा से हुई. सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि जयंती समारोह पूरे उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर समाज की महिलाओं की प्रेरणादायक भागीदारी की प्रशंसा की गई और उन्हें समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे पर निर्णायक पहल
बैठक में धोबी जाति सहित अनुसूचित जाति की 22 उप-जातियों के जाति प्रमाण पत्र निर्गमन में आ रही समस्याओं पर चिंता जताई गई. इस संदर्भ में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और कार्मिक विभाग के मुख्य सचिव से भेंट करेगा.
धोबी घाटों के जीर्णोद्धार हेतु प्रतिनिधिमंडल की योजना
जमशेदपुर स्थित विभिन्न धोबी घाटों की दयनीय स्थिति पर चर्चा करते हुए, समाज ने सांसद एवं विधायकों से मिलकर इनके जीर्णोद्धार की मांग रखने का निर्णय लिया है. इसके लिए समाज एक विस्तृत मांगपत्र तैयार करेगा.
संगठन की पहचान और आंतरिक असहमति पर कठोर रुख
बैठक में यह जानकारी साझा की गई कि रजक समाज, जमशेदपुर — सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत पंजीकृत — विगत सौ वर्षों से सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में संलग्न है. यह समाज निरंतर धोबी जाति और अन्य अनुसूचित जातियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहा है.
हालांकि, हाल ही में कुछ असंतुष्ट तत्वों द्वारा ‘अखिल भारतीय धोबी महासंघ’ के नाम पर समानांतर समिति बनाने की कोशिश की गई है. इसे समाज की एकता के विरुद्ध माना गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऐसे सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. आवश्यक होने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
आतंकवाद की निंदा, मौन श्रद्धांजलि
बैठक के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. समाज ने इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की. बैठक में महामंत्री अशोक चौधरी, रामलाल रजक, शिव रजक, राजकुमार रजक, नवीन रजक, जीतेंद्र रजक, गोपाल प्रसाद, कैलाश रजक, महेश रजक, विनोद रजक, संजय रजक, सुरेंद्र रजक, महेंद्र रजक, बिमल रजक, जमुना रजक और मोतीलाल रजक समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।