उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के लिए एक अच्छी खबर यह है कि यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह की घर वापसी होने जा रही है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को यूनियन कमेटी मीटिंग में इसकी जानकारी सारे कमेटी मेंबरों को दे दी. उन्होंने बताया कि यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह कुछ कारण वश यूनियन से इस्तीफा दे दिए थे, जिसे हमने स्वीकार नहीं किया था. अब जो आपस की दूरी थी, वह खत्म हो गई हैं और प्रवीण सिंह, यूनियन के साथ काम करने को तैयार हो गए हैं. इस बारे में जब प्रवीण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कंपनी, मजदूर और यूनियन हित में मैंने यह फैसला किया है, जिस यूनियन को हमसबों ने मेहनत के साथ बनाया और इस मुकाम तक लाया, उनकी कोशिश होगी कि वह आगे भी मजदूर हित में काम करें.
छह माह पहले इस्तीफा दे दिया था
ट्रेड यूनियन के चाणक्य कहे जाने वाले प्रवीण सिंह ने यूनियन की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर छह माह पहले इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद विरोधी खेमे के सक्रिय होने की बात कही जा रही थी. हाल ही में टेल्को वर्कर्स यूनियन के एक पुराने मामले में आए फैसले के बाद लोगों में संदेश गया कि इसके पीछे प्रवीण सिंह हो सकते हैं. कंपनी से बर्खास्त हुए कर्मचारियों की हो रही लामबंदी के बीच प्रवीण सिंह ने यह फैसला लेकर इस अफवाह पर ब्रेक लगा दिया है कि वह फिर से बर्खास्त कर्मियों की अगुवाई करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।