- कंपनी में 90 फीसदी महिला कर्मचारी
उदितवाणी, जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष शहनवाज आलम शुक्रवार को उदनापल्ली (तमिलनाडू) में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स संयंत्र का दौरा किया. उन्होंने इस प्लांट में काम करने वाली झारखंड की 300 से अधिक महिला कर्मचारियों के साथ बातचीत की. शहनवाज आलम ने बताया कि इस प्लांट में 5000 से अधिक कर्मचारी हैं जिनमें 90 फीसदी महिलाएं हैं.
आने वाले 5 वर्षों में इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्या लाख में होगी. कंपनी के अधिकारियों के साथ इन्टरैक्शन में पता चला कि कंपनी आने वाले दिनों में बड़ा विस्तार करने जा रही है और भविष्य में रोजगार देने में देश की अग्रणी कंपनियों में शामिल होगी. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) सटीक घटकों के निर्माण में विशेषज्ञता के साथ टाटा समूह का एक नया उपक्रम है. आलम कंपनी के सीएचआरओ रंजन बंधोपाध्याय, एचआरएम प्रमुख कामाख्या और मैनेजर हर्ष के साथ इन्टरैक्ट किया.
आईआईएम बंगलुरू का किया विजिट
शहनवाज आलम देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थान आईआईएम बंगलुरू कैंपस विजिट किया. इस दौरान वे पीएचडी स्कॉलर्स से मिलें. आजू जॉन, सेक्रेटरी, आईआईएम बोर्ड से भी बातचीत की. बताया कि कैसे टाटा स्टील एंड यूनियन इंडस्ट्रियल रिलेशन में अग्रणी है. उन्होंने नेगोशिएशन पर लिखी अपनी किताब संस्थान निदेशक प्रोफेसर ऋषिकेश कृष्णा को सौंपी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।