उदित वाणी, जमशेदपुर : मानगो पारडीह चौक के पास स्थित होटल सिटी इन परिसर में बने भवन के एक ओर झुकने के बाद जहां भवन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है वहीं बिल्डिंग के आस पास रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दे दी गई है. आस पास रहने वाले लोग पास से आश्रम में शरण लिए हुए है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव, मानगो अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने बिजली विभाग को हाईटेंशन को बंद करने का आदेश दिया. उन्होंने आस पास के क्षेत्र का भी मुआयना किया. एसडीओ ने बताया कि फिलहाल घरों को खाली करा दिया गया है. भवन जिस और झुकी है वह हिस्सा होटल परिसर का ही है जो कि खाली है. इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं होगी. संभवतः भवन रात भर में गिर जायेगा. फिलहाल भवन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. भवन में मौजूद छात्रों को किया गया है शिफ्ट,भवन के अंदर अभी भी महंगे उपकरण मौजूद है।
संबंधित भवन होटल परिसर में ही है जिसमे बीते तीन सालों से कौशल विकास केंद्र का संचालन होता रहा है. जिस वक्त भवन पीछे की ओर झुकने लगा उस समय भवन में कुल 250 से ज्यादा छात्र मौजूद थे. भवन में कीमती उपकरण भी मौजूद है. हालांकि, घटना के बाद ही सूचना पाकर प्रबंधन मौके पर पहुंचा और सभी छात्रों को दूसरे यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।