the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी. चांसलर पोर्टल के माध्यम से यहां दाखिले के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दी गई. स्नातक (यूजी) सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाली छात्राओं की प्रथम मेधा सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी. मेधा सूची को चांसलर पोर्टल के साथ विमेंस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा. इस सूची में जिन छात्राओं का नाम शामिल होगा, वे महिला विवि में 17 से 25 अगस्त तक नामांकन करा सकेंगी. इसके बाद रिक्त सीटों के आधार पर दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. यह सूची 27 अगस्त को जारी की जाएगी. इससे 28 से 30 अगस्त तक छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा. सीटों के आधार पर तीसरी मेधा सूची भी जारी की जाएगी. यह 31 अगस्त को जारी की जाएगी. तृतीय सूची से 31 से तीन सितंबर तक दाखिला लिया जाएगा. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पांच सितंबर से नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी. कोरोना की स्थिति को मद्देनजर उस समय ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास को लेकर निर्णय लिया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में ऑनलाइन आवेदन का शुल्क भी जारी किया गया है. इसके मुताबिक सामान्य व ओबीसी कैटेगरी की छात्राओं के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये व एसटी-एससी छात्राओं के लिए 150 रुपये फीस तय की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<