उदित वाणी,जमशेदपुर: टाटा स्टील और यूके सरकार ने संयुक्त रूप से यूके स्टील उद्योग में अब तक के सबसे बड़े निवेश के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की है.
यह प्रस्ताव यूके के पोर्ट टैलबोट में विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और सस्टेनेबल स्टील निर्माण की दिशा में डीकार्बोनाइजेशन का मार्ग प्रशस्त करता है. टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यूके सरकार के साथ समझौता इस्पात उद्योग और वास्तव में यूके में इंडस्ट्रियल वैल्यू चेन के भविष्य के लिए एक निर्णायक क्षण है.
यूके में सस्टेनेबल स्टील मेकिंग के भविष्य के लिए प्रस्तावित ट्रांजीशन मार्ग विकसित करने में प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ काम करना बेहद खुशी की बात है. प्रस्तावित निवेश महत्वपूर्ण रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा और साउथ वेल्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी- आधारित इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम के विकास के लिए एक बड़े अवसरों के द्वार खोलेगा. हम इन प्रस्तावों पर अपने हितधारकों के साथ जिम्मेदार तरीके से काम करने के लिए उत्सुक हैं.
ग्रीन स्टील को देंगे बढ़ावा-नरेन्द्रन टाटा स्टील के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील यूके को हेवी एंड फैसिलिटीज के अपने जीवनचक्र के अंत के करीब पहुंचने के कारण महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल के दशकों में यूके स्टील उद्योग में सबसे बड़े निवेशों में से एक यह प्रस्तावित परियोजना सभी हितधारकों के लिए अच्छे परिणाम का अवसर प्रदान करती है.
हम टाटा स्टील यूके के लिए भविष्य के जोखिम और अवसरों के संदर्भ में प्रस्तावित ट्रांजिशन पाथवे पर यूनियनों के साथ सार्थक परामर्श करेंगे. यूके सरकार के समर्थन और सभी हितधारकों सहित टाटा स्टील यूके के कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से हम टाटा स्टील यूके को एक हरित, आधुनिक भविष्य के लिए तैयार कारोबार में बदलने के लिए काम करेंगे.
क्या है प्रस्ताव में
1. टाटा स्टील और यूके सरकार ने यूके सरकार से 500 मिलियन डॉलर तक के अनुदान सहित 1.25 बिलियन डॉलर की पूंजीगत लागत के साथ पोर्ट टैलबोट साइट पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टीलमेकिंग में निवेश के प्रस्ताव पर एक संयुक्त समझौते की घोषणा की, जो प्रासंगिक विनियामक अनुमोदन, सूचना और परामर्श प्रक्रियाओं तथा विस्तृत नियमों एवं शर्तों कोअंतिम रूप देने के अधीन है.
2. यह परियोजना यूके की इस्पात सुरक्षा को मजबूत करेगी और स्थानीय इस्पात उद्योग के डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में पहला बड़ा कदम होगा, जिससे एक दशक में प्रत्यक्ष उत्सर्जन में 50 मिलियन टन की कमी आएगी.
3. प्रस्तावित परियोजना ट्रांजिशन के बाद पोर्ट टैलबोट में स्टील मेकिंग की निरंतरता सुनिश्चित करेगी और टाटा स्टील यूके को एक सस्टेनेबल, पूंजी-कुशल और लाभदायक कारोबार में बदल देगी. यूके सरकार के समर्थन से इस परियोजना में निवेश की एक मजबूत संभावना है. 4. टाटा स्टील यूके जल्द ही पोर्ट टैलबोट में कार्बन- इंटेंसिव, गैर सस्टेनेबल लौह और इस्पात निर्माण सुविधाओं के लिए संभावित गहन पुनर्गठन सहित प्रस्ताव और ट्रांजीशन अवधि पर परामर्श शुरू करेगा, जहां कई मौजूदा हेवी एंड परिसंपत्तियां जैसे ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन- अपने संचालन के जीवनचक्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच रहे हैं. 5. प्रस्तावित परियोजना में टाटा स्टील की बैलेंस शीट का पुनर्गठन भी शामिल होगा, जिसमें यूके परिचालन में मौजूदा नकदी घाटे और लिगेसी इन्वेस्टमेंट की गैर- नकद हानि को संभावित रूप से समाप्त किया जाएगा. 6. ट्रांजिशन अवधि और परियोजना चरण के दौरान टाटा स्टील यूके ग्राहक और बाजार के प्रति प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए उत्पादों की निर्बाध और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गहनता से काम करेगी, जिसमें इसकी डाउनस्ट्रीम इकाइयों में उपयोग के लिए स्थिर सप्लाई चेन से अतिरिक्त स्टील सब्सट्रेट का आयात भी शामिल है. 7. निवेश प्रस्ताव के अलावा सस्टेनेबल भविष्य के लिए मेटेरियल साइंस में वैश्विक अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने की टाटा स्टील की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में कंपनी ने यूके में दो अतिरिक्त सेन्टर ऑफ इनोवेशन स्थापित करने के लिए 4 वर्षों में लगभग 20 मिलियन डॉलर का निवेश करने के अपने इरादे की भी घोषणा की, एक मैनचेस्टर में हेनरी रॉयस इंस्टीट्यूट में (एडवांस मटेरियल रिसर्च के लिए) और दूसरा इंपीरियल कॉलेज लंदन में (सस्टेनेबल डिजाइन और मैनुफैक्चरिंग में अनुसंधान के लिए) .
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।