21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, एक चल रहा फरार
उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने सूचना पर दाईगुट्टू वन क्षेत्र में छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने 21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कल्याणपुरी बस्ती के आयुष कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसका एक साथी शिवजी गोप उर्फ नायडू गोप मौके से फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में मानगो थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एएसआई संतोष कुमार सिंह सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.. पुलिस ने शुक्रवार को आयुष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
एलईडी टीवी की चोरी करने वाल चोर हुआ गिरफ्तार
मानगो थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी नीतु कुमारी के घर से 4 जुलाई को एलईडी टीवी की चोरी अज्ञात द्वारा कर ली गई थी. इस संबंध में नीतू ने मानगो थाना में चोरी का आवेदन दिया था, जिसकी जांच के क्रम में पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल भेज दिया है. उसने चोरी में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. मामले में पुलिस को उसके सहयोगी मुन्ना की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी वादी का रिश्तेदार है.
टाटा–हाता मार्ग में कार और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत, छह घायल
पोटका थाना अंतर्गत टाटा–हाता मुख्य मार्ग पर मेनका सरदार के घर के पास ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर दो बार पलट गई. वहीं कार का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद सड़क में अफरा–तफरी मच गई. घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल भिजवाया. इस घटना में कुल छह लोगोजनके घायल होने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार होकर हाता से जमशेदपुर की ओर आ रहे थे जबकि ऑटो में भी तीन लोग सवार होकर हाता की ओर जा रहे थे. मेनका सरदार के घर के पास दोनो में आमने–सामने टक्कर हो गई. फिलहाल सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
कार से महुआ शराब की ढुलाई करने वालो को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।