कंपनी से केबुल तार काट कर ले उड़े चोरी
उदित वाणी जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पटेलनगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी के भीतर से केबुल तार की चोरी चोरों ने कर ली. घटना 4 जुलाई की देर रात की है. घटना के संबंध में बारीडीह के रहने वाले महेश कुमार की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. महेश कुमार का कहना है कि 4 जुलाई को वे कंपनी को बंद करके घर चले गये थे. सुबह 8.30 बजे वापस कंपनी में जाने पर पता चला कि केबुल तार की चोरी हो गया है. घटना के बाद मौके पर जांच के लिये पहुंची पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. केबुल तार की चोरी का उद्भेदन करने के लिये पुलिस पुराने केबुल चोरों की भी टोह ले रही है.
हवलदार की लापरवाही से एमजीएम अस्पताल से कैदी हुआ फरार
एमजीएम अस्पताल में इलाज कैदियों के भागने का सिलसिला बरकरार है. गुरुवार रात 8.30 बजे मुसाबनी का विचाराधीन कैदी मो समीर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना उस वक्त घटी जब मो समीर की निगरानी के लगे हवलदार जनार्दन यादव उसे इलाज के लिए कैदी वार्ड से इमरजेंसी वार्ड की ओर ले जा रहा था. इसी बीच मो समीर चकमा देकर फरार हो गया. हवलदार जनार्दन उसे कैदी वार्ड से बिना हथकड़ी के ही लेकर जा रहे थे. यह पहला मामला नहीं है जब कोई कैदी इस तरह वार्ड से फरार हुआ हो. इसके पूर्व भी कई कैदी अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हो चुके है. हालांकि, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मो समीर की तलाश में जुट गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले प्रेम विवाह फिर दूसरी महिला के चक्कर में गला रेता
जुगसलाई थाना छेत्र में हिना नामक महिला जो गरीब नवाज कॉलोनी की रहनेवाली है. उसने 2012 में वही के रहनेवाले मोहम्मद चांद नामक युवक से प्रेम विवाह किया. दोनों का एक पुत्र भी है. लेकिन इसी वर्ष जनवरी महीने की शुरुआत में वह अचानक घर से गायब हो गया और 3 जनवरी को गला रेता हुआ लहूलुहान हालात में वापस घर पहुंचा. हिना ने यह देख उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान उसे पता चला कि उसका किसी अन्य महिला से संबंध था जिसके पति ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. बावजूद हिना अपने पति के साथ ही रही. इसी बीच हल्दीपोखर की रहनेवाली उसकी ननद घर आई और अपने भाई का इलाज कराने की बात कह उसे अपने साथ ले गयी जिसके बाद से पति वापस घर नहीं लौटा. हिना अपने पति को वापस करने के लिए गुहार लगती रही, लेकिन वह वापस नही लौटा. 29 जून को ननद ने पति को वापस ले जाने के लिए उसे हल्दीपोखर बुलाया जहां ननद के परिवार वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसकी शिकायत स्थानीय थाना और एसपी कार्यालय में हिना ने की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसका फायदा उठाते हुए एकबार फिर एक जुलाई को समझौता करने की बात कह उसे बुलाया गया जहां उसकी फिर से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उससे कहा गया कि वह धंधा कर परिवार चलाये या फिर दो लाख रुपये, जेवर -गाड़ी और घर चांद के नाम करे तब पति उसके साथ रहेगा. अन्यथा उसकी दूसरी जगह शादी करा दी जाएगी. एमजीएम अस्पताल में इलाजरत लाचार हिना ने एक बार फिर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.
डॉक्टर के डिस्पेंसरी से चोरी हुआ लैपटॉप हुआ बरामद, चोर गिरफ्तार
सोनारी पुलिस ने डॉ नीलम जैन की डिस्पेंसरी से चोरी हुए लैपटॉप को त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में गुरुवार को लैपटॉप चुराने वाले न्यू डिस्पेंसरी लाइन मकान संख्या 164 में रहने वाले नवीन कुमार के किरायेदार सागर दास को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी सागर मूलता घाटशिला के हुरलूंग का रहने वाला है. घटना 5 जुलाई की है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
कदमा में टाटा स्टील कर्मी के घर पर लाखो पर चोरों ने किया अपना हाथ साफ
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।