पुलिस को सूचना देकर छापेमारी कराई, आरोपियों ने कर दी पिटाई
उदित वाणी, जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करवाई और पुलिस को एक जिंदा गोली सौंपी. इस घटना के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के चचेरे भाई की पिटाई कर दी. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. दरअसल, सोनू उर्फ सज्जाद और जिम्मी नामक युवक के बीच मोबाइल की खरीद-बिक्री को लेकर पूर्व में विवाद चल रहा था. शुक्रवार को जिम्मी ने सोनू को फोन कर चेपापुल के पास मोबाइल देने के लिए बुलाया था. इसी बीच सोनू ने आजादनगर पुलिस को सूचना दी कि कुछ नशेड़ी चेपापुल के पास जुटे हुए हैं जिनके पास हथियार भी है.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की पर पुलिस को देख सभी मौके से भाग गए. थोड़ी देर बाद सोनू आजादनगर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसे यह गोली घटनास्थल पर मिली. इधर गुस्साए जिम्मी ने अपने साथी सरफराज और महाजन फिरोज के अलावा अन्य के साथ मिलकर सोनू के चचेरे भाई मो. फरहान की तेजाब तालाब के पास रोककर पिटाई की और रुपये छीन लिए. घटना के बाद फरहान को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैसे थाना प्रभारी नरेश सिन्हा ने बताया कि मामला संदिग्ध है. सभी नशेड़ी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बारीडीह बाजार के होटल में लगी आग
बारीडीह बाजार स्थित अनामिका होटल में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई. दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग के गोलमुरी फायर स्टेशन से दो दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई. बताया जाता है कि दुकान को बंद कर दुकानदार अपने घर चले गए थे. अचानक दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
अपहरण के बाद अधमरा कर लोको के पास फेंका
परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा निवासी गणेश गोप के साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर लोको के पास फेंक दिया गया. गणेश घायल अवस्था में पाया गया. इधर सूचना मिलने पर पत्नी मौके पर पहुंची और घायल गणेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. गणेश की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है कि उसका जबड़ा और एक हाथ टूट गया है. वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पत्नी स्मिता के अनुसार किसी ने फोन कर गणेश को सालगाझुड़ी फाटक के पास बुलाया था. वहां पिटाई कर लोको के पास फेंक दिया गया. स्मिता इस मामले में कुछ भी नहीं बता पा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सिदगोड़ा बाजार से घर जा रही युवती से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स छीना
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु लिंक रोड नंबर 5 की रहने वाली युवती सरोजिनी दलाई से गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गये. घटना सिदगोड़ा बाजार के पास की है. घटना के समय युवती बाजार करने गयी थी. बाजार से वह बाहर निकल ही रही थी कि बाइक सवार दो झपटमार बदमाश पीछे से आये और हाथ से पर्स छिनतई कर फरार हो गये. शोर मचाने पर बाद में बाजार के अन्य लोगों को भी जानकारी मिली थी, लेकिन बदमाश फरार हो गये थे. पर्स में नकद 1000 रुपये, एक सोने का लॉकेट और मोबाइल फोन था. घटना की जानकारी थाने तक पहुंचते ही पुलिस सबसे पहले लोकेशन लेने के लिये पहुंची. उसके बाद देखा गया कि घटना सीसीटीवी कैमरे की जद में हुई है. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है.
देह व्यापार के मामले में संचालिका समेत तीन महिला व एक पुरुष को भेजा गया जेल
कदमा थाना अंतर्गत जयप्रभा कॉम्पलेक्स में देह व्यापार करने वालों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे जाने वालों में संचालिका और उसके पति समेत दो सेक्स वर्कर शामिल हैं. वहीं पुलिस ने संचालिका की बेटी को छोड़ दिया है. इस मामले में कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि गुरुवार को सिटी एसपी ने कदमा के जयप्रभा कॉम्पलेक्स में छापेमारी कर संचालिका समेत उसकी बेटी और पति के अलावा दो महिलाओं को देह व्यापार के आरोप में हिरासत में लिया था. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
आकाश अपहरण कांड में चार गिरफ्तार
दहेज प्रताडऩा का मामला लड़ते पत्नी की मौत
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।