सोनारी नए पुल के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव
उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत नए पुल के नीचे स्वर्णरेखा नदी में गुरुवार रात 9 बजे एक अज्ञात युवक का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों से मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि डूबने से मौत हुई है. मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
कदमा थाने में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कदमा थाना क्षेत्र के साईं मंदिर समिति शिव पथ भाटिया बस्ती निवासी प्रशांत दास की पत्नी मीनू दास ने गंगोत्री हाउसिंग सोसायटी के ईतु राहा व अपूर्व राहा के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार महिला ने 26 लाख रुपए में फ्लैट खरीदने का एग्रीमेंट किया था। उसी वक्त 8 लाख एडवांस दिए थे. फ्लैट निर्माण होने के बाद हैंडोवर देने वक्त शेष राशि देने की बात थी जिसके बाद जब भी वह बाकी रकम लेकर गई उनसे नहीं लिया गया, उल्टे फ्लैट का दाम 10 लाख बढ़ा कर बताया गया.
बिष्टुपुर से हुई मोटरसाइकिल की चोरी
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में कदमा तिरुपति अपार्टमेंट निवासी शुभ आशीष राय की बाइक संख्या जेएच 05 पी 7997 की चोरी बिस्टुपुर के चावला डायग्नोस्टिक के पास से हो गई. घटना 21 मई की शाम की है। भुक्तभोगी ने अज्ञात के विरुद्ध बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस बाइक चोरी करने वाले की खोज कर रही है
मानगो में मोबाइल चोर गिरफ्तार
मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित इलेक्ट्रोमार्ट दुकान में मोबाइल चोरी करते एक युवक रोहित कुमार दास को रंगे हाथ दबोचा गया। घटना बुधवार की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में दुकानदार विशाल अग्रवाल के बयान पर मानगो थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
गोविंदपुर के कंपनी यार्ड में चोरी, तीन पर नामजद मामला दर्ज
गोविंदपुर थाना इलाके में रमेश शर्मा एंड कंपनी के जोजोबेड़ा स्थित स्क्रैपयार्ड में बुधवार को चोरी हो गई. चोरों ने हजारों के लोहे पर अपना हाथ साफ किया है. इस संबंध में सोनारी कागल नगर वेस्ट लेआउट निवासी यार्ड के मालिक विजय कुमार शर्मा के बयान पर कर्मवीर, झनगाड़ी पिंटू व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार चोरी करते हुए बदमाश आपस में एक दूसरे को नाम से पुकार रहे थे, ऐसी सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बागबेड़ा में पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट
बागबेड़ा थाना इलाके के बजरंग टेकड़ी गुलाब बाड़ी में बुधवार को पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष से राजेश चंद्रवंशी की पत्नी लक्ष्मी देवी ने उमेश कुमार उर्फ कल्लू, शंकर, सोनू, डिंपल, बूची देवी, नीलम व एक अज्ञात लड़के को आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष से विजय खत्री की पत्नी ज्योति देवी ने लक्ष्मी देवी, राजेश चंद्रवंशी, नीलम कुमारी, सुमन कुमारी, सनी कुमार को आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एनएच 33 पर हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, दो घायल
एमजीएम थाना अंतर्गत बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास एनएच 33 पर एक ऑटो को हाईवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो सवार बहरागोड़ा निवासी मो. जफर और उसका साथी अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि जफर की किराने की दुकान है. वह सामान लेने के लिए बहरागोड़ा से अपने साथी के साथ जमशेदपुर आ रहा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।