उदित वाणी, जमशेदपुर: यूसिल बागजाता सिंहभूम ठेकेदार मजदूर संघ ने शुक्रवार को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में यूसिल प्रबंधक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में ठेका मजदूरों की 10 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई और कई बिंदुओं पर सहमति बनी.
त्योहारों पर तीन दिन की छुट्टी की मंजूरी
बैठक में सबसे अहम फैसला यह हुआ कि प्रबंधन ने आगामी त्योहारों पर मजदूरों को तीन दिन की छुट्टी देने की मंजूरी दे दी है. यह निर्णय मजदूरों की खुशहाली और कामकाजी जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना गया.
वेतन भुगतान और अन्य सुविधाएं
इसके अलावा, प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया कि अब मजदूरों को वेतन 10 तारीख के बजाय आठ तारीख को दिया जाएगा. साथ ही, सभी मजदूरों को साल में एक बार अवकाश (इएल) की सुविधा भी दी जाएगी.
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार
प्रबंधन ने यह भी आश्वासन दिया कि सभी ठेका मजदूरों को ईएसआईसी (ESIC) की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके तहत सभी मजदूरों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे और अंडरग्राउंड मजदूरों को जादूगोड़ा अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी.
माइंनिग से जुड़ी प्रक्रियाएं
माइंनिग से जुड़ी बहाली और प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी अब नोटिस बोर्ड पर दी जाएगी. यह जानकारी यूनियनों को एक-एक कॉपी दी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की सूचना में पारदर्शिता बनी रहे.
महत्पूर्ण बैठक में हुए शामिल
इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अनिमेष सिंह, मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह, संगठन मंत्री वीर बहादुर सिंह, सरायकेला जिला मंत्री केशव मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य संजय गोप, सिंहभूम ठेकेदार मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रूपाय हांसदा, महासचिव गणेश कर्मकार, रंजन कुमार, हिमांशु, यूसिल प्रबंधन के डी हांसदा, रोहित कुमार, टी भट्टाचार्य, एक एंटरप्राइजेज के कर्मी और घाटशिला कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।