उदित वाणी, जमशेदपुर: मुंबई में आयोजित 39वें All India Dae Sports & Cultural Meet में UCIL कर्मी आनंद महतो ने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में दो गोल्ड पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया. यह प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक NPCIL मुंबई के अनुशक्तिनगर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की गई थी. महतो की सफलता से जादूगोड़ा के यूसिल कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
कोणार्क टीम ने भी मचाई धूम
आनंद महतो की टीम, यूसिल की कोणार्क टीम, 8 दिसंबर को 14 सदस्यीय दल के साथ मुंबई के लिए रवाना हुई थी. इस टीम ने रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया और खेलों में अनुशासन के लिए फेयर प्ले ट्रॉफी से भी सम्मानित की गई.
रजीत पारिया का रजत पदक
इस प्रतियोगिता में तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में कार्यरत रजीत पारिया ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया.
कोणार्क टीम को सराहा गया
यूसिल की कोणार्क टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मुंबई की आयोजक टीम ने भी सराहा. एनपीसीआईएल मुंबई के अधिकारियों ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी.
शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से जादूगोड़ा लौटेंगे खिलाड़ी
फेयर प्ले ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी सोमवार को शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से जादूगोड़ा लौटेंगे. इस सफलता ने यूसिल के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है और टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर सभी को गर्व है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।