उदित वाणी, जमशेदपुर: यूसिल कर्मचारियों को लोन देने वाली प्रमुख संस्था यूसीई कॉपरेटिव क्रेडिट सोसायटी का वार्षिक आम सभा आगामी 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. यह सभा सामुदायिक केंद्र में होगी, जहां सदस्य अपने विचारों और प्रस्तावों का आदान-प्रदान करेंगे.
तैयारी बैठक का आयोजन
इस सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 5 दिसंबर, बृहस्पतिवार को सोसायटी के कमेटी मेंबर्स की एक बैठक बुलाई गई है. बैठक में सोसायटी के अध्यक्ष प्रभास रंजन, सचिव अभिषेक तिवारी, कोषाध्यक्ष उमा पदों भक्त के साथ-साथ अन्य सदस्य जैसे पुष्प राज, मुकेश कुमार, अनार मार्डी, सीमा सहाय, चीता हांसदा, पूर्णिमा सेनगुप्ता, वीना पानी टुडू और आरती कुमारी शामिल होंगे.
प्रमुख चर्चा बिंदु
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिनमें लोन सीमा को साढ़े चार लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का प्रस्ताव, कटिंग की सीमा को 30 महीनों तक रखने, और वर्ष 2023-2024 का लाभांश 9 प्रतिशत की दर से 13 दिसंबर से पहले बैंक खातों में भेजने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं. इसके अलावा, फिक्स डिपोजिट की सीमा को 2000 रुपये से अधिक न बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. यूसीई कॉपरेटिव क्रेडिट सोसायटी का यह कदम कर्मचारियों के लिए एक आर्थिक सहारा प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है.
सवालों के घेरे में
क्या लोन सीमा में वृद्धि से कर्मचारियों को राहत मिलेगी?
क्या आगामी लाभांश वितरण में बदलाव कर्मचारियों को आकर्षित करेगा?
फिक्स डिपोजिट की सीमा में वृद्धि पर क्या चर्चा होगी?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।