उदितवाणी,जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर निवासी अजय मोदी के घर 2.10 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने पूर्व में अजय मोदी के भाई शैलेश मोदी समेत छह लोगों को जेल भेजा था.
जेल भेजे गए आरोपियों में ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी परवेज आलम अंसारी, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी रहमतुल्लाह उर्फ बटकू अंसारी, मानगो रोड नंबर 7 निवासी मो अफरोज, बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ और शेख अब्दुल्ला इसराफिल शामिल थे. इसी मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल इस चोरी में शामिल सन्नी प्रसाद उर्फ टेन्नी और शेख अशफाक जेल में बंद थे. सन्नी को बिष्टुपुर पुलिस ने 24 दिसंबर को चोरी के आरोप में जेल भेजा था जबकि अशफाक ने 5 जनवरी को ही पुराने चोरी के मामले में न्यायलय में आत्मसमर्पण किया था. साकची पुलिस ने गुरुवार को दोनो को 24 घंटे की रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में दोनो ने चोरी की बात स्वीकारी. पुलिस ने अशफाक के पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई एक कार बरामद की जबकि सन्नी के पास से चोरी के गहने बरामद किया. पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये था मामला
साकची निवासी अजय मोदी अपने परिवार के संग 29 सितंबर को छुट्टियां मनाने सिंगापुर गए हुए थे. जब वह 9 अक्टूबर को घर वापस लौट तो पाया की घर में चोरी हो चुकी है. चोरों ने पीछे से बॉथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर अंदर घुसकर चाबी से ही लॉकर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने 1.50 करोड़ के गहने और 60 लाख रुपए नकद की चोरी की थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।