एक कमेटी को खत्म करने का फैसला
उदित वाणी, जमशेदपुर: प्रबंधन-यूनियन को लेकर बनने वाली कमेटी को लेकर टाटा कमिंस के कर्मचारियों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है और कर्मचारियों के व्हाट्स अप ग्रुप में इसे लेकर यूनियन अध्यक्ष कर्मचारियों के निशाने पर है.
मेमोरेंडम ऑफ सेटलमेंट के तहत कंपनी में प्रबंधन और यूनियन के सदस्यों की सात कमेटियां बनती थी, जो इस बार केवल छह कमेटियों का ही गठन किया है. एक कमेटी टीबीडब्ल्यूएस को खत्म कर दिया गया है.
इस पर कर्मचारियों का कहना है कि बिना किसी समझौते के इस महत्वपूर्ण कमेटी के खत्म करने का फैसला अवैध है. यही नहीं अभी तक इन कमेटियों में सभी 19 कमेटी मेंबरों को जगह मिलती थी.
लेकिन इस बार दो सस्पेंडेड कमेटी मेंबर्स कामेश्वर पांडेय और रंजन पांडेय को इन कमेटियों से बाहर रखा गया है. वहीं दूसरी ओर यूनियन के कई सदस्यों को तीन-चार कमेटियों में जगह मिली है. इसे लेकर व्हाट्स अप ग्रुप में यूनियन के अध्यक्ष को भला बुरा कहा जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।