उदित वाणी, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने टवीट करके आरोप लगाया कि दो माइनिंग अफसरों के माध्यम से ही राज्य में 3500 करोड़ से अधिक की राशि वसूली गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग, दारू, ठेका-पट्टा, सड़क व बिल्डिंग तथा जमीन लूटो उद्योग में कमाई अलग से की गई है. मरांडी के मुताबिक दो माइनिंग अफ़सरों द्वारा ईडी को चार दिन में 17 करोड़ रूपये की वसूली की जानकारी दी गई है. उक्त वसूली सिर्फ पत्थर, बालू व कोयला माइनिंग से की गई है यानी करीब 830 दिन की हेमंत सोरेन सरकार में 3500 करोड़ से ज़्यादा की वसूली की गई है. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने अपने टवीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत जी धन्य हैं आप, आपने तो जल जंगल, जमीन और उसके वासियों की तो ऐसी-तैसी करके रख दी. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री की टिप्पणी के प्रत्युत्तर में लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कभी-कभी बचकाना वक्तव्य देखकर दया आती है आप पर. किसने कितना खाया और किसको अपच हो गया है. यह सच्चाई तो देश-दुनिया के सामने उजागर हो गया है. आपने इतिहास से सबक़ नहीं लिया। आपने तो लूट का कीर्तिमान बनाकर पूरे झारखंड की नाक काट कर रख दी है. इतिहास से तो डरिये.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।