उदित वाणी, जमशेदपुर: ड्रामेटिक असोसिएशन ऑफ टाटा एम्प्लाइज (डेट) के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 17 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा. यह कार्यक्रम तुलसी भवन, सिंहभूम द्वारा सहयोगित होगा, जिसमें दो प्रमुख नाटकों का मंचन होगा.
नाटकों का मंचन
पहला नाटक डॉ. शंकर शेष द्वारा लिखित “एक और द्रोणाचार्य” होगा, जिसका मंचन संध्या 6 बजे से किया जाएगा. इसके बाद, असगर वजाहत के लिखित नाटक “जिस लाहौल नहीं देख्या वो जन्मा नहीं” का मंचन संध्या 7:15 बजे से होगा. इन दोनों नाटकों का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक अनुज प्रसाद द्वारा किया जाएगा.
18 दिसम्बर को विशेष कार्यक्रम
18 दिसम्बर 2024 को, संध्या 6 बजे से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंत्याक्षरी प्रतियोगिता और भारतीय परिधानों में फैशन शो शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील एवं सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन का सहयोग रहेगा.
प्रवेश और पंजीकरण
कार्यक्रम में प्रवेश केवल ‘आधिकारिक प्रवेश पत्र’ से ही संभव होगा. इच्छुक व्यक्ति तुलसी भवन कार्यालय से प्रातः 10 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।