उदित वाणी जमशेदपुर : कोवाली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार तड़के 3 बजे की बताई जा रही है. मृतकों में हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत कारसो ग्राम निवासी 39 वर्षीय संदीप सिंह और बिहार के वैशाली जिले का रंजित साह शामिल है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंह अपनी ट्रक सड़क किनारे खड़ी कर पेशाब कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही दूसरी ट्रक उन्हे रौंदते हुए सड़क किनारे जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरा ट्रक चालक रंजित साह की भी मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल का दृश्य विभस्त था. सड़क पर चारो ओर खून बिखरे पड़े थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।