उदित वाणी, जमशेदपुर: द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेंस, जमशेदपुर के भौतिकी विभाग में शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने लैपटॉप के बटन दबाकर किया.
प्रथम दिन की मुख्य वक्ता सोमा खानम रही एवं दूसरे दिन के मुख्य वक्ता मोहम्मद शोएब एवं अंकित कुमार रहे. कार्यशाला का विषय था भौतिकी में कौशल विकास. कार्यशाला में प्राचार्य.
डॉ मुकुल खंडेलवाल ने छात्राओं को इसकी विशेषताएं एवं होने वाले फायदे से अवगत कराया और छात्राओं को इससे लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यशाला में डॉ. मुकुल खंडेलवाल का स्वागत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर किया.
इस कार्यशाला में डॉ श्वेता शर्मा, लाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।