बिष्टुपुर में दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव आयोजित
जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित श्री राणी सती सत्संग समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय 25वां मंगसीर नवमी महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को बिष्टुपुर स्थित श्री राम मंदिर में देर शाम को भजनों की अमृत वर्षा हुई. आमंत्रित कलाकार कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी, फरीदाबाद से वंश-अंश और रानीगंज से आयी श्वेता रूनझुन ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबर कर दिया.
बड़ी प्यारी लागे है दरबार श्री राणी सती की…, नारायणी लियो अवतार बधाई सारा भक्ता ने…, श्याम चूड़ी बेचने आयो… कितनी भोली कितनी प्यारी लागे…, गर जोर मेरो चलें हीरे मोती से नजर उतर दूं…, बड़ी प्यारी लगती हो जब तेरा कीर्तन होता है…, आदि भजनों पर महिलाएं जमकर थिरकीं. साथ ही दादी जी का जन्म उत्सव, मेंहदी उत्सव, गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, सिंधारा उत्सव सहित धमाल भजनों के दौरान जय दादी के जयकारे गूंजते रहे. आमंत्रित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दादी मंगलमय दादी नाम मंगलमय…, माई थारी ज्योत सवाई रे कोई बैठी मंड़प माई…, मेहंदी रची थारे हाथा में.., बांटो रे बांटो आज बधाई…, मोटी सेठानी म्हारो बेडो पार लगनो पडसी रे… आदि भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे. महोत्सव पर दादी जी का खूबसूरत दरबार सजाने के साथ अलौकिक श्रृंगार किया गया था.
56 प्रकार का लगा भोग
इससे पहले दादी जी को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया गया. देर रात महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. ज्योत प्रज्जवलित कर यजमान सुधा-अनिल कुमार अग्रवाल (समिति अध्यक्ष) ने पूजा की और समिति के कलाकारों द्वारा श्री गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुरू किया गया. समिति से जुड़े स्थानीय भजन गायक सुधीर कुमार द्वारा भजन कार्यक्रम का संचालन किया गया.
इनका रहा योगदान
दो दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप रिंगसिया, दिलीप अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनीष केडिया, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, पारस अग्रवाल, दिलीप केडिया, निर्मल पटवारी, गोविंद भरद्धाज, मनोज अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल, सिम्पल अग्रवाल, रचना केडिया, सरोज खंडेलवाल, बबीता कसेरा, अवतार सिंह सहित श्री राणी सती दादी सत्संग समिति जुगसलाई की महिला सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।