उदित वाणी, जमशेदपुरः खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को ट्वीट कर बुजुर्गों को पहले की तरह किराए में छूट देने की मांग की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में रेलवे के माध्यम से पूरे देश में माल ढोने से लेकर लोगों को अपने राज्यों में पहुंचने में रेलवे ने बहुत मदद की पर उस समय कुछ कटौतियां की गई। उसमें से एक है सीनियर सिटीजन के लिए किराए में मिलने वाली छूट को बंद करना, जो आज भी बंद है। बंटी ने इस सुविधा को पुनः बहाल करने की मांग की है। रेल मंत्री के अलावा उन्होंने पीएमओ को भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से कोरोना की स्थितियां सुधरी हैं और पहले की तरह लोगों की जिंदगी फिर से चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को रेलवे में सफर करने की छूट मिलती थी वह कोरोना काल में बंद हो गई थीं। अब जब स्थितियां बदली हैं तो सीनियर सिटीजन को उन्हें मिलने वाली सुविधा पुनः बहाल करनी चाहिए।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।