उदित वाणी, जमशेदपुर: इस भीषण गर्मी में जुगसलाई क्षेत्र के लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. लो वोल्टेज और लगातार पावर कट ने क्षेत्र वासियों की परेशानी बढ़ा दी है. झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा जुगसलाई क्षेत्र में लगातार अंडरग्राउंड केबलिंग और ट्रांसफर्मर की मरम्मत कर व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार भी हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस संबंध में स््थानीय लोगों ने बताया कि इस वर्ष कुछ ज्यादा पावर कट हो रहा है, विभाग भी लाचार है. बिजली नहीं रहने के कारण पानी की समस्या से भी जुझना पड़ता है. बिजली के बार-बार कटने से पानी टंकी में नहीं पहुंच पाता है. वहीं, लगातार पावर कट से बिजली के अन्य उपकरण का जलना भी आम बात है. लोगों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने को विवश होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।