उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय ट्राईबल कल्चर फेस्ट का आयोजन 6 और 7 फरवरी को ट्राईबल कल्चर सेंटर में किया गया.
इसका मंगलवार को समापन हुआ. समापन समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पी.के पाणी (फाइनेंस ऑफीसर, कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा) एवं कॉलेज के सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद जकरिया उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि ने कॉलेज द्वारा किए गए कार्य की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि करीम सिटी कॉलेज ने आज जिस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया है वह अति सहरणीय है. वर्तमान समय में कॉलेज स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक ही नहीं बल्कि महत्वपूर्ण भी है. वहीं डॉ प्रभात कुमार पाणी ने ट्राईबल कल्चरल फेस्ट की काफी सराहना की.
डॉ मोहम्मद जकरिया ने कॉलेज स्तर पर ट्राईबल भाषाओं की पढ़ाई की आवश्यकता पर बल दिया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने ट्राईबल को लेकर कॉलेज के विजन को बताया तथा भविष्य में कॉलेज द्वारा इस तरह के और भी कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की.
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में जितनी भी समितियां थी सभों की तारीफ की और एक सफल आयोजन की घोषणा की. कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ सुचिता भूइयां एवं प्रो पंकज कुमार झा ने अपना पूरा योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।