उदितवाणी, कोलाबीरा: शनिवार दोपहर को गम्हरिया थाना क्षेत्र के आमडीह रेलवे फाटक के पास एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां आमडीह रेलवे फाटक के पास तालाब के समीप मुख्य मार्ग पर ईंटों से लदा 407 मालवाहक पलट गया.
घटना का विवरण :
इस हादसे के बाद वाहन में लदी ईंटें सड़क पर फैल गईं और चालक और खलासी वाहन के केबिन में फंस गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. घटना के दौरान दोनों नशे में धुत पाए गए.
सड़क पर आवागमन अवरुद्ध :
हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया. इस दौरान कई मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे. गनीमत यह रही कि वाहन का इंजन स्टार्ट था, लेकिन बड़ी दुर्घटना टल गई.
चालक और खलासी को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल :
इस दुर्घटना में 407 के चालक और खलासी को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस की कार्रवाई :
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
नशे में वाहन चलाने की बढ़ती घटनाएं :
हाल के दिनों में जिले में मालवाहक वाहनों के चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहे हैं, जिसके कारण कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा, जो परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की खामियों को दर्शाता है. यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और लोग हादसों का शिकार होते रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।