उदित वाणी, जमशेदपुर: आज परसुडीह के मकदमपुर फाटक स्थित वीर शहीद खुदीराम बोस पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन गोलपाली स्थित एसजीबी, ब्रांड और सॉफ्टवे कंपनी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. कंपनी ने इस पार्क में 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया और पार्क का सौंदर्यकरण तथा सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भी उठाई. इसका उद्देश्य पार्क में आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचाना और एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण सुनिश्चित करना था.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित थे. जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक, स्थानीय मुखिया अरुण एक्का, सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक, झामुमो नेता मनोहर हुसैन, गुड्डू सिंह और अन्य स्थानीय निवासी रूपम नदी, राकेश दास भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
पार्क के विकास की दिशा में कदम
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण था, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना था कि पार्क का सौंदर्यकरण और साफ-सफाई भी ठीक से हो ताकि यहां आने वाले लोग और राहगीर एक अच्छे और स्वास्थ्यप्रद वातावरण का अनुभव कर सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।