उदित वाणी, जमशेदपुर: आद्रा रेल मंडल में यात्रीगणों को अगले कुछ दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे प्रशासन ने 4 मई, 9 मई, 11 मई, 18 मई और 23 मई को सुबह 11.45 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. इस ब्लॉक के चलते इन तारीखों में कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डाइवर्ट किया जाएगा.
ब्लॉक के कारण आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू और आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम ट्रेन को केवल आद्रा तक चलाया जाएगा. बक्सर-टाटा एक्सप्रेस को इन तिथियों में 45 मिनट की देरी से संचालित किया जाएगा.
इसी तरह 5 से 11 मई के बीच आसनसोल-आद्रा और आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू ट्रेनें 9 व 11 मई को रद्द रहेंगी. आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू और टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा, जबकि हटिया-टाटा-हटिया ट्रेन को डाइवर्ट कर परिचालित किया जाएगा. साथ ही, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बक्सर-टाटा और खड़गपुर-हटिया ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जाएगा.
रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण 18 मई तक 30 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, अप्रैल 30 से लेकर मई के मध्य तक 207 मेमू व ईएमयू लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं और 12 जोड़ी ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है.
रद्द की गई महत्वपूर्ण ट्रेनें:
2 मई: संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस
3 मई: शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस
4 और 18 मई: बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस
5, 17, 18 मई: संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपशी बांग्ला एक्सप्रेस
6-7 मई: विशाखापत्तनम-शालीमार विशेष
9-12 मई: पोरबंदर-संतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-शालीमार विशेष
10-11 मई: हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस
16-18 मई: अहमदाबाद-हावड़ा, चेन्नई-हावड़ा मेल, धौली एक्सप्रेस
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें:
3 व 7 मई: पनसकुरा-हावड़ा ईएमयू और आमता-हावड़ा ईएमयू संतरागाछी तक
11 व 17 मई: आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस, भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस खड़गपुर तक
ट्रेन नंबरों में बदलाव: दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनों के नंबर बदले हैं.
टाटा-गुवा ट्रेन का नया नंबर 68019/68020 हो गया है (पहले 58109/58110 था).
टाटा-बरकाकाना ट्रेन अब 68085/68086 के रूप में चलेगी.
खड़गपुर-टाटा ट्रेन का नया नंबर 68123/68124 तय किया गया है.
टाटा-बड़बिल ट्रेन अब 68125/68126 नंबर से परिचालित होगी.
इसके अलावा, हटिया-झारसुगोड़ा, टाटा-गुआ, टाटा-चक्रधरपुर और टाटा-बरकाकाना मेमू ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।