जमशेदपुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरजामदा में बुधवार को शिक्षकों को विद्यालय की पढ़ाने के तौर तरीकों के संबंध में जानकारी दी गई। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को पठन-पाठन का प्रशिक्षण देकर नए ढंग से बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा देने की जानकारी दी गई।
इसका आयोजन अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन एवं एचडीएफसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में योग्य शिक्षक अध्यापन का कार्य करते हैं, जो कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक बनते हैं। इसलिए सरकारी विद्यालय के शिक्षक बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। आज सरकारी विद्यालय का वातावरण को ऐसा बनाने की आवश्यकता है, ताकि सभी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में अध्ययन के लिए भेज सकें। मौके पर मुखिया सुमी केराई, उपमुखिया कुसुम होरो, वार्ड सदस्य के साथ ही शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।