उदित वाणी, जमशेदपुर: 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों को फायरफाइटिंग और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रदान किया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ए आर टी साइडिंग में आयोजित किया गया.टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के इस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर कैरेज एंड वैगन और ए आर टी सैलून के कर्मचारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. उन्हें मेजर और माइनर घायल व्यक्तियों को कलर कोड ट्राई-एज करने के लिए प्रशिक्षित किया गया.
मॉकड्रिल और डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डेमो स्टेटर अनिल कुमार सिंह ने कार्बन डाइऑक्साइड और ड्राई केमिकल पाउडर फायर फाइटिंग उपकरणों के उपयोग की विधि और सावधानियों पर मॉकड्रिल किया. वहीं, डेमोस्टेट रमेश कुमार ने सीपीआर देने की सही विधि को प्रशिक्षित किया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक मंडल अभियंत्रण अभियंता उमाशंकर चंद्रया के निर्देश पर आयोजित किया गया. इस शिविर में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, डेमोस्टेटर अनिल कुमार सिंह, रमेश कुमार, और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.
प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी
इस कार्यक्रम में ए आर टी मेजर सिक लाइन के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता प्रभात कुमार, एस पी आर्मी इंचार्ज सुजीत सरकार, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता संजय कुमार साहू, सौरभ कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, बी एन यादव, आर टी राव, चंदन कुमार, पीके झा, निशा कुमारी, वी लक्ष्मी कुमारी, आर एल सिंह, अप्पा राव, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।