उदित वाणी, जमशेदपुर: चांडिल रेलवे स्टेशन के निकट स्थित नदी पर बने रेलवे ब्रिज की मरम्मत के कारण रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से इस रेलखंड से यात्रा करने वाले खासकर स्थानीय यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, चांडिल के मानीकुई और कुनकी स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे पुल की मरम्मत का कार्य आगामी 20 दिनों तक चलेगा. इस अवधि में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा.
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:
– टाटा-बरकाकाना पैसेंजर
– टाटा-हटिया पैसेंजर
– अन्य कई लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें
इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी संचालन प्रभावित
मरम्मत कार्य का असर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा. इस ट्रेन को मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि कुछ हद तक यात्रियों को राहत मिल सके.
सूत्रों के अनुसार, टाटानगर होकर चलने वाली 26 से अधिक ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.
यात्रियों से अनुरोध:
– यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी लें.
– वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाएं.
– अनावश्यक यात्रा से बचें.
रेलवे द्वारा मरम्मत कार्य की यह पहल सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही है, लेकिन इससे यात्रियों को अगले कुछ हफ्तों तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।