उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. हादसा सुबह करीब 4:00 बजे हुआ, जिससे मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. हालांकि, ट्रेलर का चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. ट्रेलर के पलटने के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को जल्द सामान्य कर दिया.
फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को हटाने की प्रक्रिया जारी है और यातायात व्यवस्था बहाल की जा चुकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर ट्रेलर कैसे अनियंत्रित होकर पलटा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।