उदित वाणी, जमशेदपुर: 11 किलोमीटर साकची स्ट्रेट माइल सड़क, जो कदमा एम 2 मोड़ से बारीडीह तक जाती है, को जाम मुक्त करने की कवायद प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है. इस सड़क पर केवल तीन से चार स्थान पर ही जाम से परेशानी होती है जिसे धीरे धीरे समाप्त करने की दिशा में प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है.
सबसे अधिक जाम की स्थिति साकची पत्ता मार्केट केपास थी जिसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. यहां सड़क के दोनों किनारे ग्रील देकर फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है. आने वाले समय में यहां लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
धातकीडीह बाजार, काशीडीह व भालुबासा मोड़ की अब बारी
स्ट्रेट माइल रोड में तीन स्थान और ऐसे है जहां आए दिन जाम की समस्या रहती है, इनमें धातकीडीह बाजार, काशीडीह मोड़ और भालुबासा शामिल हैं, यहां सड़क काफी संकीर्ण है जिसे चौड़ा करने की आवश्यकता है.
अगर इन तीन स्थानों पर सड़क चौड़ी कर दी जाए तो स्ट्रेट माइल रोड पूरी तरह से जाम मुक्त हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय पर इन तीन स्थानों पर भी प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर सड़क चौड़ीकरण का काम करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।