उदित वाणी जमशेदपुर : शहर के सड़को को सुगम और जाम से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रसासन लगातार कार्य कर रहा है इस कार्य में उपायुक्त स्वंय ध्यान दे रही है. उपायुक्त के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और यातायात पुलिस ने बैठक कर सड़को को जाम मुक्त बनाने पर मंथन किया. निर्णय लिया गया कि अब जेएनएसी और यातायात पुलिस संयुक्त रुप से अभियान चला कर इस दिशा में कार्य करेगी, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कारवाई की जाएगी. वाहनों को जब्त तो किया ही जाएगा साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसके लिए यातायात पुलिस और जेएनएसी ने मिल कर एक टीम का गठन किया है जो ऐसे स्तानों पर संयुक्त रुप से कारवाई को अंजाम देगी. इस टीम में जेएनएसी के नगर प्रबंधक, यातायात पुलिस अधिकारी, दो पुलिसकर्मी और अक्षेस के कर्मचारियों को शामिल किया गया है. विशेष पदाधिकारी और यातायात उपाधीक्षक कमल किशोर ने बैठक कर रणनीति बनायी. किस तरह से यह अभियान चलाया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।