उदित वाणी, जमशेदपुर: लिट्टी चौक से टाउन हॉल तक की सड़क का चौड़ीकरण हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद सड़क किनारे अवैध पार्किंग के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यह समस्या आमजनों के लिए रोज़ की परेशानी बन चुकी है।
अनुमंडल पदाधिकारी की बैठक में हुआ ठोस मंथन
धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने आम शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टीमकेन, टाटा ब्लूस्कोप और टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस दौरान सड़क पर ट्रकों और भारी वाहनों की अवैध पार्किंग पर कड़ा ऐतराज जताया गया।
सख्त निर्देश: तय पार्किंग में ही खड़े हों वाहन
मजूमदार ने स्पष्ट कहा कि संबंधित ट्रांसपोर्टरों से बात कर यह सुनिश्चित किया जाए कि न तो अनावश्यक रूप से वाहन चलें और न ही सड़क पर भारी वाहन खड़े हों। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही से जानमाल का खतरा बढ़ता है और इससे यातायात भी बाधित होता है। सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़े किए जाएं, जिससे आवागमन सुचारू बना रहे।
कंपनियों को निगरानी तंत्र विकसित करने का निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित कंपनियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने स्तर पर निगरानी तंत्र विकसित करें ताकि नियमों का पालन हो सके। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि अवैध पार्किंग की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो प्रशासन द्वारा चालान, वाहन जब्ती और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।