उदितवाणी, जमशेदपुर: ट्रेड यूनियन आंदोलन के समर्पित अग्रिम पंक्ति के जनवादी नेता आशीष कुमार दत्ता (66) का आज अपराह्न 2:35 बजे जमशेदपुर स्थित टीएमएच के कैथ लैब में निधन हो गया. वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे और चिकित्सा इलाज करा रहे थे.
उनकी अंतिम यात्रा कल, 28 नवंबर 2024, सुबह 11:30 बजे सोनारी वेस्ट लेआउट, रोड नंबर-4, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित उनके आवास से शुरू होकर, भुइयाडीह स्थित सुवर्णरेखा श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी.
दत्ता पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे और सनफार्मा जैसी प्रमुख दवा कंपनियों में कार्य कर चुके थे. वे बिहार सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (BSSR Union) के जमशेदपुर डिवीजन के पूर्व सचिव भी रहे. इसके अलावा, वे बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन के संस्थापकों में से एक थे. दिवंगत श्री दत्ता का कई सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ गहरा संबंध था.
उन्होंने अपने जीवन का अंतिम समय तक जरूरतमंदों के लिए मानव कल्याण के कार्यों में अपना योगदान दिया और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए समर्पित रहे. वे एक मिलनसार और मानवतावादी व्यक्ति थे, जो अपने विचारों में स्पष्टता रखते थे.
उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और पार्किन्सन रोग से पीड़ित एक भाई हैं. वे अपने परिवार और असंख्य शुभचिंतकों को छोड़कर अलविदा हो गए. ऐसे एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और मानवतावादी व्यक्ति का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।