उदित वाणी जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम में 25 से 27 जुलाई तक झारखंड टूरिज्म विभाग द्वारा मुफ्त एडवेंचर स्पोर्टस का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद पर्यटकों को आकर्षित करना है.
झारखंड टूरिज्म एडवेंचर एक्टिविटी के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स इवेंट के तहत लोगों वाटर स्पोर्ट्स का जमकर लुत्फ उठाया. चांडिल डैम में झारखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्य से पर्यटक पहुंच रहे हैं और डैम में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स के दौरान कायाकिंग, पैडल बोटिंग, फिशिंग, क्लिप जंपिंग, बनाना राइड, ड्रेगन बोट आदि का मजा ले रहे है. अब तक करीब 700 से ज्यादा पर्यटकों ने बोटिंग का आनंद लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।