मोदी सरकार हर दिन लेती है 4 हजार करोड़ कर्ज
मोदी के राज्य में हर नागरिक पर है एक लाख का कर्ज
उदित वाणी, जमशेदपुर: तिलक पुस्तकालय जमशेदपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मोदी सरकार के 8 वर्ष की विफलता का पुलिंदा लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आठ वर्षों के बाद पूरा देश नफरत एवं डर के वातावरण में जीने को मजबूर हैं. धर्मांधता-रूढि़वादिता का अंधकार फैलाया जा रहा है. अल्पसंख्यक वर्गों, ख़ास तौर से मुस्लिम, ईसाइयों व सिखों को निशाना बना रखा है. चुनाव में अब तरक्की विकास, सड़क, स्कूल, शिक्षा, अस्पताल, उद्योग, रोजगार, खेती, बढ़ोत्तरी मुद्दे नहीं रह गए हैं.
भाजपा प्रायोजित मुद्दे हैं- श्मशान-कब्रिस्तान, बुलडोजर, लाउडस्पीकर, गर्मी निकालना, मंदिर बनाम मस्जिद बनाम गिरिजाघर बनाम गुरुद्वारा, सड़कों के नाम बदलना, खाने-पहनने के नाम पर समाज का बँटवारा आदि मुद्दों पर नफरत की इस खेती परोसने में भाजपा द्वारा मीडिया के एक बड़े वर्ग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयीं गैर भाजपा सरकारों को अपदस्थ करने के लिए केंद्रीय एजेन्सियों का ज्यादा से ज्यादा दुरूपयोग किया जा रहा है.
अमीर गरीब में बढ़ी असमानता
आर्थिक असमानता के चलते 142 सबसे बड़े अमीरों की सम्पति तो एक साल में 30 लाख करोड़ बढ़ गई पर देश के 84 प्रतिशत घरों की आय घट गई. गर्त में गिरती अर्थव्यवस्था के चलते 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हमारे रुपये की कीमत गिर कर 77.56 हो गई, जो 75 साल में सबसे बड़ी गिरावट है. दूसरी और देश का कर्ज साल 2014 में 55 लाख करोड़ से बढ़ कर साल 2022 में 135 लाख करोड हो गया. मोदी सरकार हर रोज 4,000 करोड़ का कर्ज लेती है. देश के हर नागरिक पर 1,00,000 का कर्ज है. मोदी सरकार में आमदनी गुम महंगाई बूम पर है.
पहले लूट फिर छूट की नीति पर काम कर रही भाजपा
केन्द्र सरकारपहले लूट फिर छूट की नीति पर काम कर रही है. महंगाई ने आम जनजीवन नर्क बना दिया है. साल 2014 में 410 में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 1,000 का हो गया; पेट्रोल 71 प्रति लीटर था, जो 21 मई तक 108.71 था आज 99.84 प्रति लीटर हो गया. डीजल 56 प्रति लीटर था, जो 21 मई तक 102.02 प्रति लीटर था, जो आज 94.65/लीटर हो गया. 5 साल में 1,25,00,000 महिलाओं का रोजगार छीना. पिछले 4 महीने में 25,00,000 महिलाओं ने रोजगार खोया. केवल 9 प्रतिशत महिलाओं को ही रोजगार की उपलब्धता हुई है. सेनाओं में 2,55,000 पद ख़ाली हैं। निजी क्षेत्र में लघु और छोटे उद्योग तालाबंदी की कगार पर हैं. किसान व खेती को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने का षड्यंत्र जारी है. पहली बार खेती उपकरण पर जीएसटी लगाया गया, खाद हो, ट्रैक्टर व खेती के उपकरण हों, कीटनाशक दवाई हो. खाद की सब्सिडी काटी जा रही है और डीएपी व यूरिया की कीमतें आसमान छू रही है.
दलित आदिवासी सब प्लान भी खत्म
दलित व आदिवासी सब प्लान ख़त्म कर दिया गया. उनके आरक्षण व दलित पक्षधर कानूनों पर हमला बोला जा रहा है. सरकारी उपक्रम बेच कर दलितों व पिछडों का आरक्षण ख़त्म किया जा रहा है. दलितों पर अत्याचार चरम सीमा पर है.? देश की भूभागीय अखंडता पर हमला बोला गया है. चीन ने दुस्साहस कर लद्दाख़ में भारत माता की सरजमीं पर कब्जा कर रखा है. मोदी सरकार चीन को हमारी सरजमीं से वापस खदेडने में असक्षम साबित हुई है. सरकार केवल चीनी ऐप बैन कर झूठी वाहवाही लूट रही है और उल्टा चीन से वस्तुओं का आयात बढ़कर 97 बिलियन डॉलर हो गया है.
राज्य का बकाया 1 लाख 36 करोड़ दे केंद्र फिर करे दावे
आठ वर्षों में झारखंड के साथ सिर्फ उपेक्षात्मक रवैया रखते हुए झारखंड में कभी डबल इंजन की सरकार के नाम पर कभी घोषणाओं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ विश्वासघात हुआ है.
झारखंड का केंद्र सरकार पर करीब 1-36 लाख करोड बकाया है. यह राज्य का अधिकार है. एक तरफ झारखण्ड को लेकर संवेदनशील होने का दावा किया जाता है पर राज्य ने केंद्र को हो, मुंडारी, कुडुुख को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था सरना धर्म कोड का प्रस्ताव भेजा था, आज तक इसका भी समाधान नहीं हो पाया क्या यही संवेदनशील रवैया है.
वैश्विक महामारी के काल में भी राज्य को सहयोग के बजाय उपेक्षित रखने का हर मुमकिन कोशिश जारी रखी गयी जो लोगों ने देखा डी वी सी के बकाया को केंद के द्वारा मिलने वाले राशी से कटौती कर आवंटन देना इसका स्पष्ट प्रमाण है. अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय खान कांग्रेस सदस्यता प्रभारी रामाश्रय प्रसाद , धर्मेंद्र सोनकर ,प्रिंस सिंह, संजय आजद उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।