the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जेएच तारापुर स्कूल में शनिवार बैच 2021-2022 के लिए अचीवर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर आईसीएसई और आईएससी स्ट्रीम टॉपर्स को सब्जेक्ट टॉपर्स के रूप में सम्मानित किया गया. स्कूल में आईसीएसई स्तर पर टूबा जन्नत ने कॉमर्स स्ट्रीम में सर्वोच्च स्कोरर का पुरस्कार जीता तो वहीं इको-साइंस के लिए जूही शरण और प्योर साइंस स्ट्रीम के लिए परमिता दास को अवार्ड दिया गया.
आईएससी स्तर पर, आकृति पांडे को कला स्ट्रीम टॉपर, हर्षिता सरायवाला को कॉमर्स, सुचिस्मिता दत्ता रॉय को बायो-साइंस और नैन्सी को प्योर-साइंस के लिए सर्वोच्च स्कोर के लिए अवार्ड दिया गया.
विद्यार्थियों को यह पुरस्कार प्राचार्य लता शरत और उप प्राचार्य रूक्षाना एच गार्डिन द्वारा प्रदान किए गए। इस क्रम में विजेताओं को उनके प्रयासों की सराहना करने के लिए नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.
मौके पर टॉपर विद्यार्थियों के गर्वित माता-पिता और शिक्षक, जो विजेताओं की सफलता की यात्रा का हिस्सा थे, उनकी सफलता की खुशी मानने के लिए उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<