the_ad id="18180"]
मेष- आभिलाषा की पूर्ति, पुराने विवाद का समापन, कर्ज के अदायगी का प्रयास सार्थक, वैवाहिक जीवन में सुख शांति, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय की अधिकता. |
वृषभ- किसी योजना के कार्यान्वयन हेतु प्रयत्नशील, आत्म संयम से कार्यसिद्धि का प्रयास, उच्चाधिकारियों से लाभ, आपसी संबंधों में मधुरता, धार्मिक स्थलों की यात्रा. |
मिथुन- भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, मनोवांछित सफलता का सुअवसर प्राप्त, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, आहार-विहार में नवीनता, यात्रा भी, आवागमन में अनुकूलता. |
कर्क- गुप्त चिंताएँ स्वास्थ्य पर प्रभावी, पूँजी का प्रतिफल न प्राप्त होने से अशांति, प्रियजनों से तनाव, वाहन से चोट-चपेट दुर्घटना की आशंका, धन हानि की संभावना. |
सिंह- बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने से प्रसन्नता, पारिवारिक समस्याओं का समाधान, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, धर्म के प्रति आस्था, परोपकार की भावना जागृत. |
कन्या- व्यापारिक विस्तार में प्रयास, विचारों में जागरूकता, सामाजिक कृत्यों से समाज में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, मनोरंजन में रुचि. |
तुला- भाग्योन्नति के नवीन आयाम, महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता, शत्रु पराभूत, लाभ का मार्ग प्रशस्त, मित्रों-स्वजनों से आपसी तालमेल, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, यात्रा सुखद. |
वृश्चिक- आरोग्य सुख में कमी, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें, कार्य की अधिकता से तनाव, राजकीय पक्ष से असहयोग, वैवाहिक संबंधों में कटुता, व्यर्थ भाग-दौड़. |
धनु- विचाराधीन योजना कार्यरूप में परिणित, पारिवारिक सलाह से कामयाबी, उपहार एवं सम्मान का लाभ, नौकरी में पदोन्नति, वाहन सुख की प्राप्ति, यात्रा संतोषजनक. |
मकर- स्वास्थ्य में अनुकूल सुधार, परिवार में आपसी तनाव समाप्त, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क का लाभ, दूर या समीप की यात्रा लाभदायक. |
कुम्भ- भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, विरोधी परास्त, पूँजी का प्रतिफल आशानुकूल, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, धार्मिक कार्यों में रुचि. |
मीन- प्रियजनों से मतभेद, वाद-विवाद की आशंका, पारस्परिक संबंधों में कटुता, क्रोध की अधिकता, निष्प्रयोजन व्यय, आरोग्य सुख में कमी, दुर्घटना की आशंका. |
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<