जमशेदपुरः विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में हैं। अंतिम तिथि से एक दिन पहले सारे दिग्गज प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करने के लिए पहुंचने वाले हैं। सुबह से ही माहौल बना हुआ है, लेकिन चक्रवाती तूफान डाना भी दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग ने भी जमशेदपुर में इस तूफान का असर होने की भविष्यवाणी की है। इसके बावजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है और सभी नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
आज का दिन इस लिहाज से भी अहम है कि शहर की दो प्रमुख सीटों जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम समेत कोल्हान की सभी 14 सीटों पर प्रमुख प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। जमशेदपुर पश्चिम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, एनडीए प्रत्याशी सरयू राय और जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा की पूर्णिमा दास और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार समेत अन्य दिग्गज आज अपना नामांकन करेंगे। खास बात यह भी है कि नामांकन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, बिहार के तीन मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी के साथ ही पूर्व मंत्री श्याम रजक, लोजपा के अरुण भारतीय या राजेश वर्मा तथा आजसू के सुदेश महतो मौजूद रहेंगे।
सुबह से मौसम का रूख कुछ नरम था और बारिश की संभावना भी बनी हुई थी, हालांकि बाद में कुछ सुधार होना शुरू हुआ। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने भी राहत की सांस ली। हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक अगर मौसम बिगड़ा तो नामांकन पर इसका असर देखने को मिल सकता है। हालांकि फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।
एग्रिको से निकलेगा पूर्णिमा का काफिला
पूर्णिमा साहू के नामांकन कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारी की है। नामांकन कार्यक्रम में भाजपा समेत एनडीए के भी नेतागण मौजूद रहेंगे। सुबह में एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक एकत्रित होंगे। वहां से कार्यकर्ताओं का हुजूम एग्रिको गोलचक्कर के रास्ते भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचेगा। जहां सुबह 10 बजे शीतला माता का पूजन एवं आशीर्वाद लेने के पश्चात प्रत्याशी पूर्णिमा साहू शुभ विजय मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला महामंत्री संजीव सिंह ने बताया कि नामांकन के साथ ही पूर्णिमा साहू की विजय यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। यह नामांकन समारोह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आगामी चुनावी जीत की दिशा में हमारा पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी की गई है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से नामांकन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
सरयू राय आज अपराह्न 11 बजे करेंगे नामांकन
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी सरयू राय गुरुवार को दिन 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन समारोह में भाजपा की तरफ से झारखंड प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा, बिहार के तीन मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी के साथ ही पूर्व मंत्री श्याम रजक, लोजपा की तरफ से अरुण भारतीय या राजेश वर्मा तथा आजसू के सुदेश महतो मौजूद रहेंगे।
संजीव आचार्य नहीं लड़ेंगे चुनाव
बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में राय ने बताया कि पहले संजीव आचार्या जमशेदपुर पश्चिमी से निर्दलीय चुनाव लडऩा चाहते थे। उन्होंने पर्चा भी खरीद लिया था। मैंने उनसे आग्रह किया तो वह मान गए। संजीव आचार्य ने चुनाव नहीं लडऩे और मेरे लिए काम करने का निर्णय कर लिया है। प्रेस कांफ्रेंस में संजीव आचार्या और समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी भी मौजूद थे।
मलखान सिंह ईचागढ़ से करेंगे नामांकन
ईचागढ़ विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके आदित्यपुर निवासी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने भाजपा के इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की है. वे गुरुवार को चांडिल में नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा छोडऩे के बाद सिंह ने चांडिल डैम रोड स्थित बी.एन पैलेस परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चुनाव लडऩे की अपनी मंशा जाहिर की.
कदमा से निकलेगा बन्ना का नामांकन जुलूस, साकची में सभा
जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता गुरुवार को सुबह 11 बजे आमबगान साकची मैदान में आम सभा को संबोधित करने के बाद जिला मुख्यालय में नामांकन करने जाएंगे. इससे पहले कदमा से साकची आमबगान के लिए विशाल जुलूस निकालने की तैयारी की गई. जुलूस में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. सभी को नामांकन में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
डॉ.अजय कुमार मंदिर में पूजा कर करेंगे नामांकन
जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.अजय कुमार गुरुवार को नामांकन करेंगे. सुबह 9 बजे गोलमुरी मुख्य सडक़ पर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ साकची आमबगान मैदान पहुंचेंगे. जहां डॉ. अजय सहित अन्य नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उसके पश्चात गाजे बाजे के साथ हजारों के संख्या में कार्यक्रताओ के साथ नामांकन करने के लिए प्रस्थान करेंगे. नामांकन करने के पश्चात डॉ. अजय मीडियो को संबोधित करेंगे।
भाजपा के बागी राजकुमार सिंह भी करेंगे नामांकन
पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष व भाजपा के बागी नेता राजकुमार सिंह गुरुवार को एसडीओ ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राजकुमार सिंह ने कहा है कि वे भी आम जनता की सेवा करते आये हैं और आम जनता की सेवा के लिए ही चुनाव लडऩे वाले हैं।
पोटका से मीरा मुंडा भी भरेंगी नामांकन पर्चा
पोटका से भाजपा की प्रत्याशी व पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी गुरुवार को ही नामांकन दाखिल करेंगी. उनके नामाकंन में असम के मुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा भी शामिल होंगे. सुबह 11 बजे जिला समाहरणालय में वे अपने समर्थकों के संाथ नामांकन करने पहुंचेंगी.
मानगो गांधी मैदान से चलेगा शंभू चौधरी का कारवां
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शंभू चौधरी गुरुवार की सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. चौधरी ने कहा कि नामांकन करने जाने से पहले उनके सभी कार्यकर्ता व समर्थक मानगो गांधी मैदान में जुटेंगे. वहां से काफिला साकची को प्रस्थान करेगा. नामांकन के दौरान जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों से हजारों कार्यकर्ता जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बुधवार को शंभू चौधरी ने मानगो संजय पथ शांति नगर रोड नंबर 6्र, न्यू सुभाष कॉलोनी मानगो रोड नंबर 4 नियर यादव खटाल , कदम शास्त्री नगर ,नेहरू मैदान सोनारी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और समर्थकों के साथ विचार-विमर्श किया.
जेएलकेएन प्रत्याशी विनोद स्वांसी जुगसलाई सीट से करेंगे नामांकन
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो जयराम कुमार महतो ने मंगलवार को सिदगोड़ा निवासी व टाटा स्टील के इंजीनियर विनोद स्वांसी को जुगसलाई विधानसभा सीट से टिकट दिया. वे 25 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. करीब डेढ़ दशक से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से समाजसेवा करने वाले विनोद स्वांसी की पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में भी पहचान है. इसकी घोषणा होते ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रही. पार्टी के जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी से जुड़े कई पदाधिकारियों ने विनोद स्वांसी के प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत करते हुए उनकी जीत होने की बात कही. गौरतलब है कि संगठन से जुड़े 14 दावेदारों में से विनोद स्वांसी भी एक थे।
बन्ना गुप्ता के नामांकन में शामिल होंगे मानगो के कांग्रेसी
जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित झामुमो कार्यालय में बैठक झामुमो के पूर्व युवा जिला उपाध्यक्ष जकी अजमल की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक क्षेत्र के प्रतिनिधि अंसार खान शामिल हुए. जकी अजमल ने बताया कि बन्ना गुप्ता के नामांकन में सभी को गुरुवार को दिन 11 बजे साकची आम बगान मैदान पहुंचने को कहा. बैठक में मोहम्मद मुख्तार आलम, मोहम्मद नसीम अख्तर, सलाउद्दीन, मोहम्मद अबरार खान, मोहम्मद नौशाद, हकीम मोहम्मद असलम खान, गुलाम रब्बानी आदि शामिल हुए।
25 अक्टूबर तक होगा नामांकन
नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के बीच प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन हेतु आने वाले उम्मीदवार के साथ अधिकतम पांच व्यक्तियों को ही रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। नामांकन के दौरान आने वाले उम्मीदवारों को चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों का ठहराव करना होगा। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
इस बार नामांकन पत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में भरे जा रहे हैं.
अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशी द्वारा 10 हजार रू. नगद जमा कर नाजिर रसीद के माध्यम से नामांकन प्रपत्र का क्रय किया जा सकता है. वहीं आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी 5000 रू. का भुगतान कर नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में नामांकन प्रपत्र उपलब्ध है।
28 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है, 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे. 13 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर को मतगणना होगी।
जिले के छह विधानसभा क्षेत्रो में कुल 18,73,589 मतदाता है. जिले के 1145 भवनों में कुल 1913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
यहां होगा नामांकन
44-बहरागोड़ा एवं 45-घाटशिला के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय घाटशिला
46-पोटका के प्रत्याशी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर का कार्यालय
47-जुगसलाई के प्रत्याशी विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी का कार्यालय
48-जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय धालभूम
49-जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी अपर उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।