उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार की नियुक्ति के लिए एक दिसंबर रविवार को परीक्षा होगी. जिला प्रशासन ने 306 पदों के लिए नियुक्ति निकाली है. शहर के 13 परीक्षा केंद्रों पर 5496 परीक्षार्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे. तकनीकी कारणों से पोटका के एक बीट के चौकीदार पद के लिए बाद में अलग से परीक्षा होगी. फिलहाल 305 पदों पर नियुक्ति के लिए ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन सख्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था के बीच यह परीक्षा लेगा.
सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. परीक्षा के समय वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. परीक्षा दो घंटे की होगी जो 11 से एक बजे के बीच ली जाएगी. परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले अपने-अपने केन्द्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों को पहले ही चेतावनी दे दी गई है कि वे परीक्षा शुरू हो जाने के बाद वे बीच मेंं नहीं निकल पाएंगे. परीक्षा खत्म होने के बाद ही वहां से निकल पाएंगे.
परीक्षा वस्तुनिष्ट पद्धति से ओएमआर सीट पर ली जाएगी. परीक्षार्थियों को अपने उत्तर सिर्फ काले रंग के वॉल प्वाइंट पेन से भरने के लिए कहा गया है. सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक गैजेट और किताब एवं नोट ले जाने पर रोक रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।