उदित वाणी, पटमदा: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के बनडीह मोड़ के पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में युवक की पत्नी चिंतामणि टुडू (34) और बेटा सुशांत टुडू (4) गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
मुखिया शत्रुघन सिंह के अनुसार, बोड़ाम-माधवपुर मुख्य सड़क पर बोड़ाम की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों बीच सड़क पर गिर गए. बाइक चालक मंगल टुडू, जो पटमदा के गाड़ीग्राम गांव के निवासी थे, ने सिर पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मंगल अपनी ससुराल राजाहाटा गांव से घर लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों की तत्परता
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी. घायलों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंतामणि और सुशांत को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. सुशांत के सिर पर गंभीर चोट के चलते वह बेहोशी की हालत में है.
घटनास्थल से भागते वैन चालक की गिरफ्तारी
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वैन चालक माधवपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. उप प्रमुख प्रतिनिधि फनी भूषण महतो और अन्य लोगों ने उसका पीछा किया और बंगाल के बराबाजार थाना क्षेत्र के बेड़ादा गांव में उसे पकड़ लिया.
ग्रामीणों का आक्रोश और पुलिस की कार्रवाई
हादसे के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी. पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
प्रशासन और नेताओं की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी पाकर जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक महतो भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।