उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पीटल) में री-ऑर्गनाइजेशन (आरओ) प्रस्ताव के तहत रिक्त स्थानों पर जल्द भर्ती की जाएगी. यह आश्वासन बुधवार को मेडिकल सर्विसेस के महाप्रबंधक के साथ विभागीय कमेटी मेंबरों की हुई बैठक में प्रबंधन ने दिया. बैठक में कमेटी मेंबरों ने आरओ प्रस्ताव के आधार पर मैनपावर भरने का मुद्दा उठाया. इसके अलावा टीएमएच में एक्सट्रा स्टैंडर्ड फोर्स (इएसएफ) के डिप्लॉयमेंट को लेकर चर्चा की गयी. कमेटी मेंबरों ने इन कर्मचारियों को उन स्थानों पर डिप्लॉय करने का आग्रह किया, जहां मैनपावर की जरुरत है.
सूत्रों का कहना है कि बैठक में इंक्वायरी में डिप्लॉयमेंट को लेकर सबसे अधिक चर्चा हुई. यहां स्टील ग्रेड के एक कर्मचारी का डिप्लॉयमेंट करने का प्रस्ताव एक कमेटी मेंबर ने दिया तो एक कमेटी मेंबर ने यूनियन चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी के साथ पूर्व कमेटी मेंबर में से किसी एक को डिप्लॉयमेंट करने का प्रस्ताव दे दिया. आखिरकार इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हुई. बैठक में जीएम डॉ विनीता सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर (इंडोर सर्विसेस) डॉ अशोक सुंदर आदि तथा टीएमएच के कमेटी मेंबर छोटेलाल, बिनोद राय, राकेश सिंह, शंकर, निशा निधि आदि शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।