उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में मंगलवार को एक और सुविधा शामिल हो गई. स्पाइन से संबंधित रोगों के लिए न्यूरो से अलग ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है, जबकि हृदय रोगियों के लिए स्ट्रोक यूनिट की शुरुआत की गई है.
स्पाइन क्लिनिक साप्ताहिक होगी और प्रत्येक शुक्रवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक संचालित की जाएगी. यह ओपीडी कमरा नंबर 113 में होगी. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से शाम 5:30 बजे इस क्लिनिक का उद्घाटन किया.
स्ट्रोक यूनिट के बारे में जानकारी दी गई कि हृदयाघात (स्ट्रोक) होने के चार घंटे के भीतर यदि मरीज को इस यूनिट में लाया जाए, तो उसे बचाया जा सकता है. इसके लिए इस क्लिनिक में विशेष उपचार की व्यवस्था की गई है.
उद्घाटन के अवसर पर मेडिकल सर्विसेज की महाप्रबंधक डॉ. विनीता सिंह, डॉ. अशोक सुंदर सहित कई अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे. यूनियन की ओर से कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, संजीव तिवारी, राजीव चौधरी, सहायक सचिव श्याम बाबू, अजय चौधरी, नितेश राज और विभागीय कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।