उदितवाणी, कांड्रा: चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह थाना परिसर में 3 मार्च (सोमवार) को विशेष जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के लोग अपने जमीन से जुड़े विवादों के समाधान के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जनता दरबार में क्या होगा?
जनता दरबार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जहां भूमि विवादों के निपटारे के लिए विशेष बैठक होगी. इस दौरान
कुकड़ू प्रखंड के अंचलाधिकारी
अंचल निरीक्षक
अमीन
उपस्थित रहेंगे और शिकायतों की सुनवाई करेंगे.
थाना प्रभारी की अपील
थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के जमीन विवादों का त्वरित समाधान करना है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की है.
यदि आपके पास भी भूमि से जुड़ा कोई विवाद है, तो इस विशेष जनता दरबार का लाभ उठाएं!
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।