आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया सेमिनार
उदित वाणी, जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 22 से 30 जून तक विभिन्न विषयों पर वेबिनार और सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में शनिवार को ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य विषय स्वालंबन की नई दिशा है रहा.
इसमें विद्यार्थियों को इस बात से अवगत कराया गया कि शुरुआती दौर में कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है. इसमें भारत सरकार द्वारा किस तरह की सहायता की जाती है. अर्थशास्त्र विभाग रे विशेषज्ञों ने इस बात पर विशेष व्याख्यान दिया कि स्वयं रोजगार कैसे स्थापित किया जाए तथा उससे अपनी आजीविका के साथ दूसरों को भी रोजगार किस तरह से प्रदान किया जाए.
सेमिनार के मुख्य वक्ता उद्योगपति सागर राय ने मंतव्य दिया. उन्होंने अपने द्वारा किए गए प्रयासों को भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया और यह बताया कि जीवन में कठिन समस्याओं के बावजूद भी यदि मन में यह भावना रहे कि हम कुछ कर सकते हैं तो हम आगे जरूर बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन विभाग की शिक्षिका डॉ. शिप्रा द्वारा किया गया.
वर्कर्स कॉलेज में मनाया गया नेशनल रीडिंग डे
वर्कर्स कॉलेज में वाणिज्य विभाग की ओर से शनिवार को नेशनल रीडिंग डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी भ्रमण के लिए ले जाया गया, जहां छात्रों के साथ जीवन में रीडिंग के महत्व पर चर्चा की गई. साथ ही छात्र-छात्राओं ने लाइब्रेरी में पाठन क्रिया का आनंद लिया.
कार्यक्रम में विभाग के डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अनिल चंद्र पाठक, डॉ. मोनीदीपा दास, डॉ. मीतू आहूजा, डॉ. संजू कुमारी और प्रो. मलिका हिजाब आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।