पिछले साल अगस्त माह में ही हो गया था बोनस समझौता
उदित वाणी, जमशेदपुर: पिछले साल टाटा स्टील के बाद टिनप्लेट ने भी अगस्त माह में ही बंपर 20 फीसदी बोनस देकर सबको चौंका दिया था. इस साल अगस्त माह खत्म होने जा रहा है लेकिन टाटा स्टील के साथ ही टिनप्लेट ने भी बोनस समझौता नहीं किया है.
सूत्रों का कहना है कि टाटा स्टील के बोनस के बाद टाटा समूह की दूसरी कंपनियों में बोनस समझौता होगा. वैसे टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि इस साल भी हमारी कोशिश रहेगी कि कंपनी के कर्मचारियों को बेहतर बोनस हो.
पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है. जब बोनस की मीटिंग होगी तो हम कंपनी के प्रोफिट के साथ ही उसकी प्रोडक्टिविटी और सेफ्टी जैसे बिन्दुओं पर बात करेंगे.
टिनप्लेट में दो हजार करोड़ का होगा निवेश
टाटा स्टील अपने डाउनस्ट्रीम बिजनेस को बढ़ाने के लिए टिनप्लेट कंपनी में दो हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करने जा रहा है. टिनप्लेट कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
अगले तीन साल में कंपनी की उत्पादन क्षमता को दुगुना से ज्यादा करने का विचार है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रबंधन इस साल भी कर्मचारियों का बेहतर बोनस करेगा. उम्मीद की जा रही है कि 19-20 फीसदी के करीब बोनस मिलेगा.
पिछले साल 20 फीसदी बोनस मिला था
कंपनी ने पिछले साल 2021 में अपने कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस दिया था. पिछले वित्तीय वर्ष में भी कंपनी के बेहतर परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस साल भी 19 से लेकर 20 फीसदी के करीब बोनस होगा.
पिछले साल समझौते के हिसाब से कंपनी के 952 कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से 5,37,89,826 (पांच करोड़ सैतीस लाख, नवासी हजार आठ सौ छब्बीस) का भुगतान किया गया था.
पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 78901 रूपए और न्यूनतम 44819 रुपए मिले थे. जबकि नए ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 57936 एवं न्यूनतम 19132 रुपए मिले थे. बोनस कंपनी की प्रोफिटिबिलिटी, प्रोडक्शन और सेफ्टी के आधार पर दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।