उदित वाणी, जमशेदपुर: टिमेकन वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग गुरुवार एक सितंबर को टिमकेन कैंटीन हॉल में हुई. सर्वप्रथम यूनियन चुनाव में निर्वाचित कमिटी मेंबर एवं ऑफिस बेअरर्स को चुनाव पदाधिकारी एसएन सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.
उसके बाद यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों ने यूनियन के महामंत्री विजय यादव एवं टीम को 19.75 प्रतिशत वार्षिक बोनस और गिफ्ट के रूप में स्मार्ट वॉच कर्मचारियों को दिलाने के लिए बधाई दी.
विजय यादव ने भी अच्छे बोनस दिलाने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत सालों के बाद कंपनी में अच्छा बोनस हुआ है, वह भी दुर्गा पूजा के पहले. उसके बाद कमिटी मीटिंग में कर्मचारी पुत्रों के नियोजन को लेकर बात हुई. कोर्ट में मामला होने के कारण कर्मचारी पुत्रों का नियोजन चार सालों से नहीं हो पा रहा है.
इस पर चर्चा की गई. यादव ने कहा कि पिछले यूनियन के कार्यकाल में ही वेज रिवीजन में कर्मचारी पुत्रों के नियोजन को लेकर कोर्ट के बाहर यूनियन प्रबंधन द्वारा बातचीत कर मामले को सुलझाने की हुई थी, लेकिन पिछली यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारी पुत्रों के नियोजन के मामले में कोई पहल नहीं की.
इसलिए हमारी टीम ने कर्मचारी पुत्रों के नियोजन के मामले को लेकर कर्मचारियों की एनुअल जनरल मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया है और उस मीटिंग में कर्मचारी पुत्रों के नियोजन के मामले को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए प्रबंधन से भी बात की जाएगी.
कमिटी मीटिंग में महामंत्री विजय यादव, डिप्टी प्रेसीडेंट अनिल पांडेय, रवींद्र प्रसाद एवं यूनियन के पदाधिकारी सुधीर राय, कमलेश यादव, पवन शर्मा, नागेंद्र गुप्ता, जयंत चट्टोपाध्याय, शुभ आशीष प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, अजय बूटी सहित सभी कमेटी मेंबर उपस्थित थे. यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो निजी काम के चलते बैठक में शामिल नहीं हो पाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।