उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नवनिर्मित जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन समारोह जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू की गरिमामयी उपस्थिति में शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर उद्घाटन किया.
भवन का महत्व और उद्देश्य
कांग्रेस कार्यालय के सभागार में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भव्य भवन निर्माण के लिए जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और जिला पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह भवन 1923 में स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों के सहयोग से निर्मित हुआ था, जो विगत कई वर्षों से जर्जर अवस्था में था. नवनिर्मित भवन से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी और यहां से पार्टी कार्यकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे वे देशहित, राज्यहित और जिलेवासियों के जनहित के कार्य कर सकेंगे.
विशिष्ट अतिथियों के विचार
समारोह में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज का उद्घाटन निश्चित रूप से कांग्रेस संगठन को मजबूत करेगा. उन्होंने 102 वर्ष पूर्व निर्मित भवन के पुनर्निर्माण की सराहना की और आशा व्यक्त की कि नवनिर्मित भवन से साकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करने वाले हजारों कार्यकर्ता राष्ट्रहित से जुड़ेंगे. डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू ने भी जिलाध्यक्ष एवं कमिटी के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया और कहा कि संगठन के मजबूत कार्य जनहित के लिए किए जाएं.
समारोह का संचालन और उपस्थित लोग
जिलाध्यक्ष ने प्रोटोकॉल के तहत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह आजाद, उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, अमित श्रीवास्तव और सनी सिंह ने किया. समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, रविंद्र कुमार झा, विजय कुमार खान और अन्य 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।