उदित वाणी, चाकुलिया: केरूचोचा मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर एक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक घटनास्थल से भाग निकला. बाद में सूचना पाकर वाहन मलिक घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पिकअप वैन में लाद कर चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक बाड़ामारा गांव निवासी तपन सोरेन, मकड़ी निवासी सागुन सोरेन तथा पिथो मुर्मू नामक तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर चाकुलिया अपने निजी काम से आ रहे थे इसी दौरान बड़ा-मारा चौक पर तेज गति से चल रहे वाहन से टक्कर हो गई.
तीनों युवक टक्कर के बाद गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वाहन मालिक को दी गई इसके बाद तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.प्राथमिक उपचार के बाद पिथो मुर्मू और फागू सोरेन को बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. इस संबंध में बाइक पर सवार घायल तपन सोरेन ने बताया कि अपने दो दोस्तों के साथ चाकुलिया निजी काम से जा रहे थे इसी बीच दुर्घटना घट गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।